इगास लोकपर्व पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुँचे सांसद अनिल बलूनी के आवास पर…
देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति, गौरवशाली इतिहास, उत्कृष्ट परंपराओं की ऊर्जावान अभिव्यक्ति के प्रतीक लोकपर्व इगास के अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली आवास पर किया गया इस दौरान देशभर की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही..
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तराखंड के मेरे भाई-बहनों ने इगास की परंपरा को जिस प्रकार जीवंत किया है, वो बहुत उत्साहित करने वाला है. देशभर में इस पावन पर्व को जिस बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है, वो इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है. मुझे विश्वास है कि देवभूमि की यह विरासत और फलेगी-फूलेगी.’
उत्तराखंड में दीपावली के बाद मनाये जाने वाले इगास लोकपर्व का अपना खास महत्व है. इसे ‘बूढ़ी दीपावली’ भी कहते हैं, इगास लोकपर्व इस बार 12 नवंबर 2024 को मनाया गया. इस पर्व का उद्देश्य पुरानी परंपराओं का सम्मान और सांस्कृतिक धरोहर को जिंदा रखना भी है.
उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरओं के प्रति हमेशा अटूट निष्ठा व श्रद्धाभाव रखने वाले गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने पैतृक गांव से इगास लोकपर्व को मनाने की शुरुआत की थी इगास की लोकप्रियता के गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी हमेशा से ही प्रयासरत रहे हैं सांसद के नई दिल्ली आवास का कार्यक्रम लोगों में चर्चा का विषय बना रहा…
कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम पुष्कर सिंह धामी, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री, आचार्य अवधेशानंद गिरि सहित देशभर की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही..