धरातल पर कार्य योजना का साकार रूप, गढ़वाल कमिश्नर की दक्षता का प्रतीक बनकर उभरा हरिद्वार दीपोत्सव…
जिम्मेदारी का निर्वहन जब पूरी निष्ठा व समर्पण भाव के साथ किया जाता है तो उसका उजाला कार्यक्रम की शान बनकर लोगों में प्रेरणा भर देता है कुछ ऐसे ही शब्दों की बानगी को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने धरातल पर पूरा कर अपने अनुभव से कार्य योजना को हरिद्वार दीपोत्सव के रूप में साकार किया….
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को हरकी पैड़ी सहित धर्मनगरी के 50 गंगा घाटों पर तीन लाख 51 हजार दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल हरकी पैड़ी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में संतों, तीर्थ पुरोहित व श्रद्धालुओं ने दीये जलाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया… दीपोत्सव के पूरे वातावरण में राज्य आंदोलनकारियों के प्रति श्रद्धाभाव के साथ एक साथ लाखों की संख्या में दीये जलने पर पूरी हरकी पैड़ी भव्य रूप से जगमग हो गई।
इस दौरान क्षेत्र अलौकिक व दिव्य नजर आया। वहीं, शहर के अन्य घाटों पर विभिन्न विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं व आमजन की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत दीप जलाए गए।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर के मार्गदर्शन में हरिद्वार प्रशासन ने दीपोत्सव को भव्य व दिव्य रूप प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी…
हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह समेत जनपद के सभी अधिकारियों ने तत्परतापूर्वक कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान भी सुनिश्चित किया….