मॉर्निंग वॉक पर सांसद अनिल बलूनी ने जाना स्थानीय लोगों का हालचाल, डीएम से की कई मुद्दों पर चर्चा…
पौढ़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जनपद पौड़ी में जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार चौहान के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद भी किया। जिलाधिकारी पौढ़ी गढ़वाल के साथ विभिन्न मुद्दों एवं विकास परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर समुचित दिशा निर्देश दिये।
सांसद बलूनी ने कहा कि पौड़ी बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है जहां पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ विकास की अपार संभावनाएं हैं। पौड़ी को विश्व स्तरीय हिल स्टेशन के तौर पर विकसित करने और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में हमनें माउंटेन म्युजियम और तारामंडल की नींव रखी, पौड़ी सहित पूरे गढ़वाल के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध एवं पूर्णतः समर्पित हूं।