श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टरों ने बनाया सर्जरी का रिकॉर्ड, कर्मठता से निभा रहा पूरा अस्पताल प्रशासन जिम्मेदारी…
दृढ़ इच्छाशक्ति और सेवा का संकल्पों को निष्ठा पूर्वक निभाने का कार्य श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के डॉक्टर कर रहे है जिसका ताजा उदाहरण श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के नाक, कान, गला रोग विभाग के द्वारा 7 माह के बच्चे की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी कर पेश किया गया, उत्तराखण्ड में किसी बच्चे के सबसे कम उम्र में काॅकलियर इम्पलांट सर्जरी होने का यह पहला मामला है श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में अब तक 121 बच्चों की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी की जा चुकी हैं। यह उत्तराखण्ड के किसी भी मेडिकल काॅलेज, अस्पताल में हुई सर्वाधिक काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी का आंकड़ा भी है श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के चेयरमैन द्वारा नाक,कान,गला रोग विभाग के डाॅक्टरों व स्टाफ को बधाई दी।
देहरादून निवासी बेबी देवश्री को जन्मजात ना सुनने की समस्या थी। मेडिकल साइंस में इसे डैफम्यूटिज्म कहते हैं। जब माता-पिता को बच्चे की इस परेशानी के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के नाक,कान, गला रोग विभाग से संपर्क किया, विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ त्रिप्ती ममगाईं ने देवश्री की काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी की।
इस मामले की विशेष बात यह भी रही कि देवश्री के माता, पिता बीमारी के बारे में बेहद जागरूक थे। उन्होंने बिना समय गवाएं डाॅक्टरी परामर्श लिया। सफल काॅक्लर इम्प्लांट के बाद बच्ची सुनने लगी है। देवश्री के माता, पिता नेे सफल काॅक्लर इम्प्लांट के बाद श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, डाॅ त्रिप्ती ममगाईं और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।