कुछ तो बात रही होगी यूंही कोई किसी पर मेहरबान नहीं होता, हयात रीजेंसी और कार्यालय देहरादून जिलाधिकारी, पढ़िए पूरा मामला….
जिलाधिकारी देहरादून के एक पत्र ने शहर की मधुशालाओं के मालिकों की नींद उड़ा दी… एक तरफ जहां देहरादून की तमाम मधुशालाओं को बंद कराया जा रहा है तो वही हयात रीजेंसी के बार का टाइम 12 घंटे से बढ़ाते हुए 24 घंटे कर दिया गया था…
उधर देर रात मामले को बढ़ता देख कमिश्नर के निर्देश पर डीएम सविन बंसल ने हयात रीजेंसी के बार को दी गयी अतिरिक्त समय अवधि निरस्त कर दी…
डीएम सविन बंसल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मेरे कार्यभार संभालने से पहले ही बार को अनुमति देने का आदेश जारी हो गया था, जिसका पालन करते हुए होटल के बार को अनुमति दी गई थी। लेकिन नए निर्देशों के अनुसार सभी बार और शराब की दुकानें 11 बजे तक ही खुली रहेगी । अगर कोई व्यापार स्वामी इसका उल्लंघन करता पाया जाएगा उसपर कड़ी करवाई की जाएगी!
मामले की गर्माहट ने टाइमिंग तो खत्म करा दी लेकिन हयात रीजेंसी पर बार मे समय सीमा बढ़ोतरी की मेहरबानी का सवाल अब भी पूरे जिले के लोगों के जेहन में घूम रहा हैं लोग कह रहे है कि इस प्यार को क्या नाम दे और हयात पर ही मेहरबानी क्यों… क्या है पूरी कहानी….