December 21, 2024

उत्तराखंड भ्रमण पर सरसंघचालक मोहन भागवत, दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में किया विद्यालय का लोकार्पण…

0

आज पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार परिसर, मुवानी का लोकार्पण किया। मोहन भागवत 16 से 19 नवंबर तक अपने प्रवास पर पिथौरागढ़ पहुंचे है.

इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा पलायन को रोकने के लिए खेती करने पर जोर दिया। कहा कि इसी को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है शिक्षा मिलने के बाद उसका उपयोग दूसरे को अच्छी शिक्षा देने में करना चाहिए। कालांतर में बड़े-बड़े ऋषि और अनपढ़ लोगों ने महान कार्य किए हैं, यदि वो ज्यादा पढ़े लिखे होते तो कितना और पुण्य और महान कार्य करते। उन्होंने कहा अच्छी और उच्च शिक्षा लेकर समाज में उसका प्रसार कर दूसरों के लिए विद्या का उपयोग और सदुपयोग करना चाहिए। विद्या का उपयोग दूसरों को अपनी शिक्षा बांटने और उस शिक्षा से कमाए धन को दान करने और अपनी शक्ति का उपयोग उसकी सुरक्षा के लिए करने से ही शिक्षा का सही सदुपयोग होता है.

 पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि आदरणीय सरसंघचालक जी के दृष्टिकोण अनुरूप यह विद्यालय दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में शिक्षा की नई अलख जगाएगा, यह हमारे समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखे जाने का भी प्रतीक है इस विद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों के जीवन में राष्ट्र प्रेम, संस्कार और सेवा भावना जागृत होगी, सदैव समाज के समग्र विकास के लिए अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया है आपका यह आशीर्वाद हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और हम सब मिलकर इस विद्यालय को समाज में सेवा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाएंगे.

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल समेत कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय नैनीताल डॉ ओम प्रकाश सिंह नेगी और कई लोग मौजूद रहे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed