प्रेम प्रंसग में पति की हत्या, एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने परत दर परत खोला मामला…
क़ानून और पुलिस की नज़र में अपराध और अपराधी हमेशा बोने ही रहेंगे ऊधमसिंहनगर पुलिस आये दिन अपराधियों को ट्रैलर दे रही है मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रकाश में आते ही पुलिस सक्रिय हो गयी…
दिनांक 16/11/2024 को वादिनि रेनू द्वारा कोतवाली रुद्रपुर पर स्वयं के पति सुमित की गुमशुदगी दर्ज कराकर एफआईआर NO.575/2024 धारा 140(3) बीएएनएस पंजीकृत कराया गया। जांच के दौरान गुमशुदा की पत्नी नाटकीय अंदाज में पुलिस के सामने बार बार पति की हत्या होने का अंदेशा जता रही थी। पुलिस द्वारा गुमशुदा सुमित और उसकी पत्नी रेनू की सीडीआर निकालने पर एक संदिघ गणेश प्रकाश में आया। जिससे रेनू द्वारा लगातार बातचीत की गई थी। सीसीटीवी केमरों और मोबाइल सर्विलांस को आधार बना कर पूछताछ करने पर अभियुक्त गणेश ने स्वीकार किया कि मैं और रेनू (सुमित की पत्नी) एक दूसरे से प्यार करते हैं तथा रेनू के कहने पर अपने 4 साथियों की मदद से सुमित की हत्या कर दी तथा शव को कल्याणी नदी में फेंक दिया था।
अगले दिन हमारे द्वारा कल्याणी नदी में जाकर देखा गया तो शव पानी के ऊपर तैर रहा था फिर हमने शव को निकाल कर पास के ही खेत में गड्ढा खोदकर नमक डालकर शव को दफना दिया। 03 अभियुक्त गिरफ़्तार किए जा चुके है, जिन्हें रिमाण्ड हेतु मा० न्यायालय में पेश किया जा रहा है।