उधमसिंहनगर में सार्वजनिक जगहों को मत समझे शराब पीने का अड्डा, नहीं बख्शेगी पुलिस…
Oplus_131072
सार्वजनिक जगहों को शराब का अड्डा समझने वाले लोगों पर उधमसिंहनगर पुलिस की कार्रवाई प्रदेशभर में एक उदाहरण के रूप में सामने आई है एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सख्ती का असर, कई के किये वारंट तो कई पर चालान कर जुर्माना वसूला, जनपद में कानून व्यवस्था की चाकचौबंद व्यवस्था नागरिकों के लिए काफ़ी शांति भरी साबित हो रही है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों व शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है उक्त अभियान के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 200 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में दबिश देकर लम्बे समय से फरार 32 वारंटियों/एनबीडब्लू किए तामील तथा 5–5 हजार के दो इनामियों को गिरफ्तार किया गया।
