फिट इंडिया मूवमेंट का देहरादून क्रिकेट लीग के साथ आगाज, अधिकारियों कार्मिकों में होगा मैच, जानिए कब होगी शुरुआत…
Oplus_131072
फिट इंडिया मूवमेंट को उत्तराखण्ड़ सरकार के अधिकारी और कार्मिक एक नयी ऊर्जा के साथ खेल के माध्यम से दिशा धारा प्रदान करते हुए दिखाई देंगे…
फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिट रहो का मंत्र दिया गया जिसको साकार करते हुए देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में IPL की तर्ज पर देहरादून क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी, कार्मिकों की 11 टीमें प्रतिभाग करेंगी। यह क्रिकेट प्रतियोगिता 10 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेगी।
इस क्रिकेट लीग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री व खेल मंत्री भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रतियोगिता को लेकर डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि इसके माध्यम से जहां एक ओर सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच आपसी सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा, वही प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का भी सार्थक संदेश जाएगा।
