अपराधियों का काल बनकर घूम रही उधमसिंहनगर पुलिस, फायरिंग का आरोपी दबोचा…
अपराध नियंत्रण में पुलिस की तत्प्रता कैसे अपराधी को तुरंत सलाखों के पीछे पहुँचा सकती है इसका प्रबल उदाहरण उधमसिंहनगर पुलिस के एक्शन में देखा जा रहा है सीएम धामी के अपराध मुक्त देवभूमि संकल्प को पूर्ण करने के लिए एसएसपी माणिकांत मिश्रा लगातार कार्यरत है जिसका नतीजा जिले की कानून व्यवस्था में देखने को मिल रहा है 8 जून को फायरिंग की घटना में पुलिस के एक्शन ने तत्काल फायरिंग के आरोपी को धर दबोचा, जानिए पूरा मामला…
दिनांक, 8 जून 2025 को सितारगंज के सिडकुल क्षेत्र स्थित ग्राम पहाड़ी उकरौली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जगपाल वर्मा (45 वर्षीय, पुत्र टीकाराम बर्मा) और उनकी पत्नी धनदेई का अपने पड़ोसी धरमवीर और उनकी पत्नी शांति कश्यप से पालतू कुत्तों को लेकर विवाद हो गया। यह मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक हो गई। आवेश में आकर जगपाल वर्मा ने अपने तमंचे से कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली शांति कश्यप के पेट में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल से पुलिस को 06 खोखा कारतूस भी मिले, जो फायरिंग की पुष्टि करते हैं।
घायल महिला के रिश्तेदार दीपक (पुत्र सत्यवीर, निवासी सरदार नगर, जहानाबाद, पीलीभीत, हाल निवासी पहाड़ी उकरौली सितारगंज) की तहरीर पर कोतवाली सितारगंज में तत्काल FIR NO-169 /2025 धारा-109(1)/352 BNS के तहत जगपाल वर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया जिसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके सख्त निर्देशों के बाद, थाना सितारगंज पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। इस टीम ने बिना देर किए कार्रवाई शुरू की और घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर अभियुक्त जगपाल वर्मा को सिडकुल क्षेत्र से दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ दी गई है, जिससे मामला और मजबूत हो गया है।
बरामदगी
पुलिस द्वारा आरोपी जगपाल वर्मा से ये चीजें बरामद की गईं:
01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस
06 अदद खोखा कारतूस 315 बोर (घटनास्थल से बरामद)
गिरफ्तार अभियुक्त जगपाल वर्मा का मूल पता ग्राम जगतपुर, थाना कुलडिया, जिला बरेली बताया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।


गिरफ्तारी टीम
इस त्वरित और सफल गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मी-
उ0नि0 प्रकाश चंद्र भट्ट, चौकी प्रभारी शक्तिफार्म, कोतवाली सितारगंज- विवेचक
अ0उ0नि0 सुरेंद्र दानू, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज
कानि 887 कपिल कुमार, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज
कानि 1137 अमित जोशी, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज
कानि कमल गहतोड़ी, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज
कानि 194 भवान सिंह, चौकी शक्तिफार्म, कोतवाली सितारगंज
