धराली आपदा के बाद ग्राउंड ज़ीरो पर डटे है सीएम पुष्कर सिंह धामी, पीड़ितों और यात्रियों का बढ़ा रहे मनोबल, बोले सरकार हर स्तर आपके साथ…
धराली आपदा के अगले दिन से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर डटे है एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा पूरी तत्प्रता के साथ राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है औऱ सीएम धामी का आला अधिकारियों के साथ समीक्षा क्रम लगातार जारी है
रेस्क्यू टीमों का मनोबल बढ़ाते सीएम धामी लगातार आपदा पीड़ितों के बीच जाकर उनका दुःख दर्द साझा कर हर संभव मदद का भरोसा देकर साफ़ कर दिया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक परिस्थिति में पीड़ितों के साथ खड़ी है धराली हर्षिल आपदा में फंसे लोगों को हेली के माध्यम से रेस्क्यू कर मतली हेलीपैड लाया जा रहा है। हर्षिल, झाला, गंगोत्री में रुके यात्रियों को हैली के माध्यम से मातली भेजा गया, उन्हें सकुशल उनके गंतव्य पर पहुंचने के इंतेज़ाम भी धामी सरकार द्वारा सुनिश्चित किए गए है।
प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार द्वारा सीएम धामी को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
