December 6, 2025

पर्यटन क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने को तैयार ट्रेक ऑफ हिमालयाज,पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने दिखाई हरी झंडी…

0

उत्तराखंड में पर्यटन विकास के मजबूत आधार स्तम्भों में शुमार एडवेंचर स्पोर्ट्स और ट्रेक्स को लेकर धामी सरकार शुरुआत से ही खासी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही पर्यटन विकास में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तैयारी कर योजनाओं को आगे बढ़ाया, इसी कड़ी में “ट्रेक दी हिमालयाज” पर्यटन क्षेत्र में नए आयाम गढ़ने जा रहा है…

आज ट्रेक दी हिमलायाज (टीटीएच) के देहरादून कार्यालय से “ट्रेक ओफ़ दी ईयर 2025” के अंतर्गत चयनित गुलाबी कांठा ट्रेक (जिला उत्तरकाशी) का भव्य फ्लैग-ऑफ किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने हरी झंडी दिखाकर पहले दल को रवाना किया।

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी एक नये ट्रेक को “ट्रेक ओफ़ दी ईयर” के लिए चुना गया है। गुलाबी कांठा ट्रेक को चुनने का उद्देश्य उत्तराखण्ड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना तथा प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करना है।

आज रवाना हुए पहले दल में 21 प्रतिभागी शामिल थे, जो देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं। यह दल देहरादून से स्यानाचट्टी के लिए रवाना हुआ और कुल 6 दिन की गुलाबी कांठा ट्रेक यात्रा करेगा।

गुलाबी कांठा ट्रेक की विशेषता यह है कि इसे सालभर किसी भी मौसम में किया जा सकता है। आने वाले समय में यह ट्रेक बड़ी संख्या में देश-विदेश के ट्रेकर्स को आकर्षित करेगा और उत्तराखण्ड पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण आकर्षण बनेगा।

कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (UTDB) बंसी लाल राणा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी उत्तरकाशी कमल किशोर जोशी, पर्यटन प्रचार अधिकारी उत्कर्ष, ट्रेक दी हिमलायाज(TTH) के सीईओ राकेश पंत, सह-संस्थापक श्संदीप रावत, यूटीडीबी एडवेंचर लैंड एक्सपर्ट शीतल राज, एडवेंचर विंग की सीमा नौटियाल सहित अनेक यूटीडीबी  एवं ट्रेक दी हिमलायाज की टीम उपस्थित रही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed