December 6, 2025

जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए समर्पित डोईवाला की आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता संस्था ने गोष्ठी का किया आयोजन…

0

देहरादून/डोईवाला: पहाड़ की संपदा जल, जंगल, जमीन को लेकर जितनी कोई संस्था या सरकार मुहिम चला सकती है उससे कहीं अधिक सामुहिक सहभागिता ऐसी प्राकृतिक संपदा के संरक्षण में कारगर साबित होगी… कुछ ऐसे ही शब्दों की सार्थकता को विभिन्न मुद्दों पर सार्थक सिद्ध करती है डोईवाला की आशा कोठरी की अध्यक्षता में आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता संस्था…

आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता मिस्सरवाला (डोईवाला) व वन विभाग के सहयोग से सोमवार को लच्छीवाला गेस्ट हाऊस मे प्राकृतिक स्रोतों व पर्यावरण संरक्षण, जल, जंगल, जमीन को बचाने को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व सीएम व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक सहभागिता से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने सभी से स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आवाहन भी किया।

संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ जल, जंगल, जमीन व प्राकृतिक जल स्रोतों को भी बचाएं जाना जरूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी को स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करने की दिशा में प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के समग्र विकास के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। उन्होंने आदर्श संस्था के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जमकर सराहना की।

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति को नया मुकाम मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े कार्यक्रम की भी जानकारी दी।

संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी व सचिव हरीश कोठारी ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता करन बोहरा, एसीएफ ऋषिकेश अनिल रावत,लच्छीवाला रेंज अधिकारी मेघावी कीर्ति ने भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, विधायक बृजभूषण गैरोला, आदर्श संस्था, वन विभाग वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

आदर्श संस्था द्वारा पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व विधायक बृजभूषण गैरोला गैरोला द्वारा खनिज पर्यवेक्षक कुबेर सिंह को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष मल्ल,विक्रम नेगी,मनमोहन नौटियाल,मनोज कम्बोज छात्रसंघ अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष गौरव,महासचिव अमन,सहसचिव,तनिया बस्सी,कोषाध्यक्ष दुर्गा,आदर्श सपना जवाडी, शोभित उनियाल, व लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत कार्यरत अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed