अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत कानून व्यवस्था पर उठाएं सवाल…
देहरादून/मसूरी:- पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत आज मसूरी पहुंचे जहां उन्होंने डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ किया, इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा सदन में निर्दलीय विधायक द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों की जांच होनी चाहिए और सरकार और विधायकों को इसमें आगे आकर इसका खंडन करना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है इसको लेकर पुलिस को निर्भीक होकर काम करना चाहिए वह अपराधियों में पुलिस का डर कायम होना चाहिए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस को पड़ोसी राज्य से सीखना चाहिए जहां पर अपराधी या सामाजिक तत्वों को बुरी तरीके से कुचला जा रहा है।
विधानसभा सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने 500 करोड़ में सरकार गिराने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड की पूरे देश में उत्तराखंड के लोगों ईमानदार और अपने मान मर्यादाओं में रहने वाले लोग होते हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा में एक विधायक ने सरकार गिराने का सवाल उठाया वह निश्चित ही गंभीर विषय है। पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने भी कहा था कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए इसका पूरा समर्थन करता हूं। लेकिन आश्चर्य की बात है कि किसी भी विधायक ने न सदन के अंदर न बाहर इसका कोई खंडन नहीं किया न ही सरकार ने इसका खंडन नहीं किया जिससे प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा होने की आशंका है। हालांकि जिसने विधायक ने सदन में यह सवाल उठाया वह न तो विश्वसनीय है, न ही अनुभवी है न ही उन्हें उत्तराखंड के सरोकारों से कोई लेना देना है। लेकिन विधानसभा में सवाल उठाया गया है जो सदन की कार्रवाई का हिस्सा बना है उन्होंने उत्तराखंड के विश्वास को खंडित करने का कार्य किया। उन्होने सरकार से कहा कि जल्द इस पूरे मामले में पटाक्षेप होना चाहिये। ऐसे से विधानसभा अध्यक्ष अगर प्रमाण मांगती हो अच्छा होता। इससे प्रदेश के 70 विधायकों की साख पर सवाल उठाया है इस पर सरकार को भी जवाब देना चाहिए। त्रिवेन्द्र रावत ने प्रदेश की इंटेलिजेेस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरकार इंटेलिजेेस क्या कर रहा है,
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि प्रदेश की पुलिस पर भी सवाल खडे किये है उन्होंने माना कि उत्तराखंड में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस सही तरीके से अपना कार्य नहीं कर रही है पुलिस को अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए उन्होंने कहा कि पुलिस सरकार की भी होती है और सरकार की नहीं भी होती है पुलिस को निष्पक्ष भाव से काम करना चाहिए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों पर पकड़ में आ रहे हैं परंतु अपराधियों में खौफ नहीं है पड़ोसी देश में अपराधियों, आसमाजिक तत्वो और गुंडो को कुचला जा रहा है उत्तराखंड में भी अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए और देखा जा रहा है कि पड़ोसी राज्यों से अपराधी उत्तराखंड का रूख कर रहे है ऐसे में उत्तराखंड पुलिस का अपराधी सामाजिक तत्व उत्तराखंड में इतना ख़ौफ़ होना चाहिये कि पर उत्तराखंड में घुस ही ना सके उन्होंने कहा कि रिस्पना नदी को ऋषिपाना बनाए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है परंतु इस काम को पूरा होने में समय लगेगा उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि युवा, महिलाओं, गरीब हो सभी के लिए योजनाएं बनी है। जिनके पास घर नहीं है उनके पक्के घर का सपना साकार होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान योजना 70 वर्ष से अधिक के लिए विशेष प्रावधान किया गया जो महायोजना है। वहीं सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना शुरू की व उनकी मांग पूरी की। पर्वतीय राज्यों सहित उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान किया जो बेहद महत्वपूर्ण है।