सीएम पुष्कर सिंह धामी के अवैध अतिक्रमण हटाने के सख्त आदेश, हरिद्वार में गरजा बाहुबली…
हरिद्वार: अवैध अतिक्रमण पर एक्शन सीएम पुष्कर सिंह धामी की गुड़ लिस्ट का अहम हिस्सा बनता जा रहा है एक इंच भर अवैध अतिक्रमण की सूचना पर प्रशासनिक तंत्र तुरंत एक्शन में आ जाता है हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख़्त निर्देशों पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है जिसपर जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहसील हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत सज्जनपुर पीली में 1.2 हेक्टेयर सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया।

