सीएम धामी की जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार की डिमांड, संगठन ने तैयार किया पूरा प्लान…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनावों में प्रचार को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व की वरीयता सूची में लगातार बने हुए है, तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, के बाद अब जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के द्वारा प्रचार प्रसार को लेकर जो कार्य योजना बनाई गई है, जिसके संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी अवगत कराने को लेकर पत्र भेजा गया है। 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच में एक दिन 10 सितंबर से 18 सितंबर के बीच में एक दिन और 18 सितंबर से 29 सितंबर के बीच में किसी एक दिन प्रचार सीएम धामी जम्मू में करते हुए नजर आएंगे।