सीएम धामी की नज़र में हर अधिकारी की कार्यशैली, कानून व्यवस्था में सख्ती के निर्देश, पढ़िए पूरी ख़बर…
उत्तराखंड में अगर कोई अधिकारी यह सोचे कि उस पर सरकार के मुखिया की नजर नहीं हैं तो ये उसकी सबसे बड़ी गलतफहमी है… दरअसल मुख्यमंत्री हर अधिकारी के काम काज पर नजर रखे हुए हैं यही कारण रहा कि कल देर रात कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर हुई समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्हें मालूम है कि कौन पुलिस अधिकारी दफ्तर में आकर सो जाता है..सीएम के ये बोलते है सब अधिकारी एक दूसरे की ओर देखने लगे..सीएम ने अधिकारियों से कहा कि वह अपने अधीनस्थों के साथ बेहतर संबंध बनाये साथ ही अपने व्यवहार में सुधार लाएं… बैठक के दौरान इस बात को लेकर चर्चाएं होती रही कि आखिरकार दफ्तर में जाकर सोने वाला ये अधिकारी कौन है… मजेदार बात यह है कि जब मुख्यमंत्री ने ये बात कही उस समय तमाम जिले के पुलिस कप्तान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग ले रहे थे..
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो उसके लिए पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर उतरना होगा और जो भी बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं उनको सबक सिखाना होगा.. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश को भय मुक्त बनाने के लिये कड़े कदम उठाये जाने चाहिए…