December 23, 2024

यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक, उत्तराखंड से कौनसी टीम भेड़ियों के आतंक से निपटने में करेगी मदद, पढ़िए पूरी खबर…

0

 यूपी को भेड़ियों के आतंक से निजात दिलाएगी देहरादून (डब्ल्यूआईआई) की स्पेशल टीम, हुई बहराइच रवाना…

 उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक से जिले के करीब 35 गांव खौफ में है सभी गांव में लोग रात-रात भर जाकर घरों की रखवाली कर रहे हैं वन विभाग की टीम अब तक चार भेड़ियों को पकड़ चुका है लेकिन अब भी 2 भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों की 25 टीमें लगी हुई हैं वहीं बचे हुए दो भेड़ियों को पकड़ने के लिए देहरादून के वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया से टीमें भी बहराइच रवाना की गई है जिसमे भेड़ियों पर रिसर्च करने वाले विशेषज्ञ भी शामिल हैं जो भेड़ियों के नेचर को अच्छी तरह से समझते है…

 अब तक भेड़ियों ने गांव के नौ लोगों को मार डाला है जिसमे महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं ग्रामीणों के अंदर भेड़ियों का खौफ इस कदर है कि रात रात भर 35 के 35 गांव घरों के बाहर डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं और बच्चों और महिलाओं को एक दूसरे से बांधकर बैठे रहते हैं लेकिन फिर भी किसी न किसी गांव से हर रात भेड़ियों के आतंकी नई कहानियां सुनने को मिलती है हालात इस तरह के हो गए हैं कि लोगों ने घरों से बाहर निकलना बिल्कुल बंद कर दिया है आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए बहराइच जिले के पांच वन विभागों की 25 टीमें लगी हुई है लेकिन अब तक छह भेड़ियों में से केवल चार को ही पकड़ा गया है जबकि दो भेड़िए अभी भी आजाद घूम रहे हैं जिन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है वही भेड़ियों को पकड़ने के लिए अब वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया देहरादून के विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है जिसके लिए दो टीम बनाकर बहराइच भेजा गया है वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के विशेषज्ञ डॉ सईद खान को भी बहराइच रवाना कर दिया गया है बहराइच जाने से पहले उन्होंने बताया कि आमतौर पर भेड़ियों का दायरा 300 वर्ग मीटर तक का होता है और जिस तरह बहराइच में भेड़िए 35 गांव में घूम रहे हैं उसका एक कारण यह भी हो सकता है कि वह अपने बच्चों को ढूंढ रहे हैं और घबराए हुए हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भेड़ियों को पकड़ना काफी मुश्किल है क्योंकि उनकी उस जगह का अनुमान नहीं लगाया जा सकता जहां भेड़ियों को पकड़ा जा सके…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed