नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने संभाला चार्ज बोले, हरिद्वार की जनसमस्या हमारी पहली प्राथमिकता…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात कई आईएएस और पीसीएस के ट्रांसफर किये इसी क्रम में हरिद्वार के जिलाधिकारी को स्थानांतरित किया गया हरिद्वार में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के स्थान पर आईएएस कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला, पदभार संभालते ही मीडिया से वार्ता करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बतायी।
नवनियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद की समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है साथ ही यातायात, लैंड डिस्प्यूट, अपराध, सरकार के योजनाओं को लेकर लोगो को जागरूक करने का काम किया जाएगा, जनता की समस्याओं को लेकर जनसंवाद यथावत चलता रहेगा। जनता की साथ संवाद कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी….