गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने ली जिला विकास समन्वय (दिशा) बैठक, अधिकारियों को किया निर्देशित…
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी जी की अध्यक्षता में जनपद पौड़ी की ज़िला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिले के समस्त विभागों के अधिकारियो द्वारा अपने अपने विभागों की विकास कार्य की रिपोर्ट पटल पर रखी गयी सांसद अनिल बलूनी ने सभी की समीक्षा कर अधिकारियो को निर्देशित किया।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के अंतर्गत नगर पंचायत की उखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग के नवनिर्मित कार्यालय भवन का शुभारंभ भी किया इस दौरान पूर्व विधायक दिवंगत श्रीमती शैला रानी रावत जी के आवास अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग जाकर माननीय गढ़वाल सांसद श्री अनिल बलूनी जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व उनके परिजनों से भेंट की।