December 23, 2024

हरिद्वार में 14 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा, जनपदीय अधिकारियों के साथ डीएम कमेंद्र सिंह ने की समीक्षा बैठक…

0

हरिद्वार  डीएम कमेंद्र सिंह ने स्वच्छता को लेकर जनपदीय अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट में बैठक की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी जनपद अव्वल आना चाहिए, 14 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छ भारत उत्सव दिवस मनाए जाने के लिए सफाई व्यवस्था हेतु सभी लोग मिलकर सहयोग करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन स्तर से कार्यक्रम आयोजन करवाने, स्वास्थ्य कैम्प लगवाने, स्कूलों में प्रतियोगिताएं कराने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाने तथा प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी हरिद्वार ने कहा कि स्वच्छता पखवाडे के अंतर्गत पखवाडे में विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाएंगे। स्थानीय निकाय द्वारा मलिन बस्तियों की सफाई की जानी है मूल रूप से यह सफाई का कार्यक्रम है पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया जाना है गवर्मेंट ऑफ इंडिया पोर्टल पर सभी गतिविधियों को अपलोड भी किया जायेगा। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि समस्त माननीय जन प्रतिनिधित्व गणों को कार्यक्रम से जोडा जाना है उनके सहयोग से यह कार्यक्रम चलाया जायेगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed