अंतरजनपदीय खेलों का डीआईजी जनमेजय प्रभाकर ने किया उद्धघाटन…
हरिद्वार: उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को तराशने व तलाशने का कार्य धामी सरकार द्वारा लगातार जारी है इसी क्रम में रविवार को हरिद्वार में आयोजित चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। वंदना कटारिया स्टेडियम में चार दिन तक चलने वाली 22 वीं अंतरजनपदीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 14 टीम प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव डीआईजी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी ने शुभारंभ किया। जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन मे निखार लाने के साथ के साथ उसकी प्रतिभा को निखारने के काम करते है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले नेशनल खेलों के मद्देनजर राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है। इस अंतरजनपदीय व वाहिनी की प्रतियोगिता के माध्यम से हम भी चाहेंगे कि नेशनल खेलों में हमारे खिलाड़ी भी प्रतिभाग करें।