December 23, 2024

ऊधमसिंहनगर में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, तीन करोड़ की स्मैक बरामद, नशा मुक्ति पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का बड़ा प्लान…

0

नशे का जाल फैलाया अगर,  नशा तस्करों की तय हैं जेल की डगर कुछ ऐसे लक्ष्य के साथ उधमसिंहनगर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही हैं पुलिस ने तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की स्मैक के साथ तीन शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार किये…..

एसएसपी उधमसिंहनगर के सख्त  निर्देशानुसार पुलिस द्वारा थाना पुलभट्टा क्षेत्र से 01 किलो 58 ग्राम स्मैक के साथ तीन शातिर नशा तस्करों को किया गया गिरफ्तार,  मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को  ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 19.10.24 की सांय में दौराने सघन वाहन चैकिग मे शंकर फार्म कट के पास से एक कार बैगनार रजि0 न0  UP 14 CF 9528  को  पकडा तथा कार मे सवार लोगों को संदिग्ध पाते हुए कडी पूछताछ व तलाशी लेने पर तीनों व्यक्तियो से कुल o1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा यह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी निवासी रिफाकत पुत्र शखावत नि0 फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लाकर आज सितारगंज में देने जाना बताया गया ,जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त खुर्शीद व आसमा पति पत्नी है जोकि पूर्व में भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके है तथा जिस रिफाकत से यह स्मैक आई है वह रिफाकत भी कई बार जेल जा चुका है रिफाकत की पत्नी रेशमा पूर्व में कई बार जेल जा चुकी है जिसका वर्तमान देहान्त होने की खबर संज्ञान में आयी है अभियुक्तो से पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि रिफाकत का अधिकतर बडी खेप में स्मैक देने का कारोबार ठाकुरद्वारा में है जहा  से स्मैक छोटे-छोटे रुप में अन्यत्र सप्लाई की जाती है पूछताछ में कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी । बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 03 करोड से अधिक है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- सानू पुत्र रहीश अहमद  निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 08 रामकटोरी के पास  फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0 

2-खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर 

3-आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिहनगर

बरामदगी

1- 1.58 किलोग्राम स्मैक 

2- कार वैगनआर रजि0 न0  UP 14 CF 9528 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- सानू पुत्र रहीश अहमद  निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 08 रामकटोरी के पास  फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0 से 353 ग्राम स्मैक

2-खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर से  355 ग्राम स्मैक

3-आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिहनगर से 350 ग्राम स्मैक ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed