ये कर रहा है…GMVN
देहरादून…
युवाओं को फोटोग्राफी के जरिए रोजगार से जोड़ने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसकी अवधि अब निगम द्वारा बढ़ाई जा रही है। इस बात पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रशांत आर्य ने कहा कि 30 अक्टूबर तक प्रतियोगिता की आखरी तारीख रखी गई थी जिसे आगे बढ़ाकर अब 10 नवंबर तक यह प्रतियोगिता चलने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि निगम में कोई फोटोग्राफर न होने के कारण युवाओं को यह मंच दिया गया है ताकि वो निगम की परियोजनाओं के साथ जुड़कर फोटोग्राफी में अपना भविष्य बना सके।