पौड़ी गढ़वाल पुलिस का शिकंजा, उत्तराखंड में 92 करोड़ व अन्य राज्यों में 189 करोड़ की फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी का किया भंडाफोड़,पढ़िए पूरा मामला…
पौड़ी जिले में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस सोसाइटी ने उत्तराखंड में 92 करोड़ की धोखाधड़ी की और अन्य राज्यों में 189 करोड़ का गबन किया।
पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लोगों को कम समय में अधिक ब्याज का लालच देकर उनके पैसे इकट्ठा किए, घटना की जानकारी तब लगी जब एक महिला, तृप्ति नेगी ने कोटद्वार स्थित सोसाइटी के मैनेजर और कैशियर के खिलाफ शिकायत की। उनका कहना था कि उन्होंने आरडी खोलने के नाम पर पैसे लिए, लेकिन कोई प्रामाणिकता नहीं दी। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।जांच में पता चला कि जीसीएस बिष्ट नामक व्यक्ति ने 2016 में LUCC सोसाइटी की स्थापना की थी। उन्होंने लोगों को विभिन्न लुभावने प्रस्ताव देकर अपने साथ जोड़ा। धीरे-धीरे उन्होंने उत्तराखंड में 35 शाखाएं खोल दीं और लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न सेमिनार आयोजित किए।पुलिस के अनुसार, जीसीएस बिष्ट और उसके साथियों ने विदेशी यात्रा और महंगी गाड़ियों का प्रलोभन देकर लोगों से पैसे जुटाए। जांच में यह भी पता चला कि LUCC के अलावा अन्य कई सोसायटियों के खिलाफ भी शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस ने 27 अक्टूबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनके कब्जे से दो महंगी गाड़ियां भी बरामद हुई।