एसएसपी देहरादून का सख्त एक्शन, आदतन अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
जमींनो की धोखाधड़ी के मामलों में देहरादून पुलिस अपराधियों पर लगातार कड़े एक्शन ले रही है इसी कड़ी में उत्तर भारत में जमीन धोखाधड़ी मे सक्रिय अन्तर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के 07 अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये, उक्त गिरोह के सदस्यों द्वारा मिलकर कई राज्यों में अरबों रुपये की धोखाधडी की थी
अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब में भूमि धोखाधडी व अन्य अपराधों के डेढ दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत
गैंग के मुख्य सरगना संजीव कुमार सहित 07 सदस्यो को दून पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।
एसएसपी दून का भू माफियो को कड़ा संदेश- गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद धोखाधड़ी से अर्जित की गई जमीन/ संपत्ति को राज्य सरकार में किया जाएगा अटैच*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदतन अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 28 /3/ 24 को वादी गोविंद सिंह पुंडीर निवासी ग्राम रिखोली थाना कैंट देहरादून की तहरीर पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0- 76/24 धारा 420/406/467/ 468/471/120(बी) आईपीसी बनाम संजीव कुमार, संजय गुप्ता आदि जिसमें अभियुक्तों द्वारा वादी गोविंद सिंह पुंडीर को भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प लिए गए थे तथा अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे। अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व में दिनांक: 14-07-24 को गिरोह के सदस्य मौ0 अदनान पुत्र स्व0 मौ0 गुफरान को सहारनपुर, दिनांक: 19-07-24 को अमजद अली पुत्र यूनुस अली, शरद गर्ग पुत्र संजीव गर्ग, साहिल पुत्र संजय कुमार को उत्तर प्रदेश व हरियाणा से तथा अभियुक्त रणवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त अभियोग पुलिस द्वारा बाबा अमरीक को दिनांक 20/09/24 को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया ,दिनांक 23/09/24 को कचहरी परिसर देहरादून से अभियुक्त संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था, उपरोक्त गैंग के आखरी व मुख्य सदस्य संजीव कुमार को दिनांक 30/ 9/29 को कुटाल गेट बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त सातों अभियुक्त गण वर्तमान समय में न्यायिक अभिरक्षा में है।
जांच के दौरान प्रकाश में आया कि उपरोक्त अभियुक्त गण आदतन अपराधी हैं जिनके विरुद्ध उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में जमीन धोखाधड़ी के कई अभियोग पंजीकृत हैं तथा गैंग लीडर संजीव कुमार द्वारा एक संगठित गैंग बनाकर विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी से संबंधित गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिससे सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में उक्त गैंग के 07 सदस्यों के विरुद्ध थाना राजपुर पर धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण अभियुक्त गण
1-संजीव कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी 588 दुर्गा गार्डन जगाधरी शहर हाल पता अमर विहार कॉलोनी जगाधरी शहर जनपद यमुनानगर हरियाणा।
2-संजय गुप्ता पुत्र राकेश कुमार निवासी कोरिया गली जगाधरी शहर हाल पता अमर विहार कॉलोनी जगाधरी शहर जनपद यमुनानगर हरियाणा।
3-बाबा अमरीक उर्फ मलकीत पुत्र धर्म सिंह निवासी नाडा साहिब थाना चंडी मंदिर पंचकूला हरियाणा।
4-रणवीर सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी 115 हेमा माजरा थाना मुलाना जनपद अंबाला हरियाणा।
5-अमजद अली पुत्र यूनुस अली निवासी कमेलपुर पोस्ट ऑफिस छुटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
6-अदनान पुत्र गुफरान निवासी अलीपुर सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
7-किरण पाल पुत्र काम सिंह निवासी ग्राम ऊंचा समाना थाना मधुबन जनपद करनाल हरियाणा।