उधमसिंहनगर पुलिस की सतर्कता, मुठभेड़ में अवैध स्मैक हुए बरामद….
जनपद उधमसिंहनगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस लगातार चेकिंग के साथ पूरे जिले सतर्कता बरते हुए जिसमें आये दिन कई शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं… इसी क्रम में सोमवार रात्रि लगभग 11 बजे एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, इस दौरान उक्त मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए फायर किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाई करते हुए मोटरसाइकिल चालक को मुठभेड़ कर दबोच लिया, मुठभेड़ के दौरान मोटरसाइकिल सवार के दाहिने पैर पर गोली लग गयी.
मोटरसाइकिल सवार की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर के रूप में हुई। जिसके कब्जे से अवैध स्मैक, तमंचा कारतूस सहित बरामद हुए हैं पूछताछ में पता चला कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है पुलिस द्वारा इसके आपराधिक इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।