AI पर अमेजन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के आदित्य नंदन ने मारी बाजी…
Oplus_131072
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनियाभर में तेजी से बढ़ती मांग के बीच ए.आई. में उत्तराखंड को नंबर वन बनाने के उद्देश्य से देहरादून में इंजीनियरिंग के छात्र- छात्राओं का एक बेहद रोचक मुकाबला हुआ। इसमें महज 2 घंटे 14 मिनट में एक वेबसाइट बना कर आदित्य नंदन ने प्रतियोगिता जीत ली। अमेजॉन के सहयोग से आयोजित यह अपनी तरह का देश का सबसे बड़ा मुकाबला था।
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में एडब्लूएस जैम प्रतियोगिता के रूप में यह मुकाबला आयोजित हुआ। जिसमें इंजीनियरिंग के 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कड़े मुकाबले में उन्हें जैनरेटिव ए.आई. और एडब्लूएस कंसोल की मदद से वेबसाइट बनानी थी इस मुकाबले को कठिन बनाने के लिए छह तरह की जटिल समस्याएं भी दी गई थीं।
प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बी.टेक कम्प्यूटर साइंस के छात्र आदित्य नंदन ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 2 घण्टे 14 मिनट में वेबसाइट को बनाकर जैम ग्रैण्ड मास्टर का खिताब अपने नाम किया। इसमें विजयी छात्रों को नगद पुरूस्कार भी दिये गये।
अमेजॉन वेब सर्विसिस के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में अमेजॉन के विशेषज्ञ रोहित शर्मा, शिव पटनायक और ईशु मित्रा मौजूद रहे।
