विपरीत परिस्थिति, सत्ता से जंग लेकिन पूर्व विधायक रंजीत रावत के राजनीतिक हुनर ने भर दिया जीत का रंग…
इतिहास गवाह है राजनेता की प्रसिद्धि और उसका राजनीतिक कौशल विपरीत हवा और विपक्षी नेता के रूप में देखा जाता है जब कुछ भी उसके अनुकूल ना हो ओर वो फिर भी अपनी जीत परचम लहरा दे… उत्तराखंड में जब राजनीतिक धुरंधर कांग्रेस को मूर्छित अवस्था में मान रहे थे तब रामनगर, सल्ट में पूर्व विधायक रंजीत रावत ने सपरिवार जीत का परचम लहरा कर साबित कर दिया कि पार्टी का झंडा और जीत का आगामी डंडा कैसे मजबूत किया जाता है….
पंचायत चुनाव में सल्ट ब्लॉक प्रमुख के पद पर उनकी पुत्र वधू कंचन रावत निर्वाचित हुई है … जबकि पुत्र विक्रम रावत ज्येष्ठ प्रमुख के पद निर्वाचित हुए है। सल्ट ब्लॉक की जनता का आभार प्रकट करते पूर्व विधायक रंजीत रावत ने कहा कि पहले जनता का फैसला ओर अब निर्वाचित सदस्यों का फैसला क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।
सूत्रों का कहना है कि रामनगर, सल्ट और आसपास की जनता में लगातार रंजीत रावत का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है लोगों का कहना है कि कांग्रेस की नैया पार लगाने में उनकी यही जीत भी मील का पत्थर साबित होगी…
