कांग्रेसी नेताओं की जमानत ज़ब्त कराने वाले पार्षद लोकेश पाल की पत्नी अंजू पाल ने की मेयर पद पर दावेदारी….
प्रचार और परचम वोट का होता है ऐसी वोट जिन्होंने जीत की हुंकार के साथ विरोधियों को चारों खाने चित्त कर दिया हो, बीते निकाय चुनाव में कुछ ऐसे ही शब्दों की सार्थकता को साबित किया हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 58 राजा गार्डन से प्रत्याशी लोकेश पाल ने जिन्होंने कांग्रेस के वोट बैंक में ऐसी सेंध लगायी कि वार्ड 58 की वोटिंग में चारों तरफ कमल ही कमल दिखाई पड़ा और तत्कालीन चुनाव में वार्ड 58 राजा गार्डन में निवर्तमान कांग्रेस मेयर व हारे हुए कांग्रेस पार्षद की जमानत ज़ब्त हो गई…
फ़िलहाल बीजेपी से मेयर पद के लिए वार्ड क्रमांक 58 राजा गार्डन के निवर्तमान पार्षद लोकेश पाल की पत्नी अंजू पाल ने भी भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल सांसद, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री बदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।
निवर्तमान पार्षद लोकेश पाल की पत्नी अंजू पाल द्वारा पूर्व में जगजीतपुर ग्राम सभा से दो बार प्रधान पद का चुनाव लड़ चुकी है वर्तमान में वर्तमान में महिला सहायता समूह के माध्यम से महिला शक्ति के उत्थान के लिए विभिन्न स्तर पर कार्यरत है।