पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत की बडी पहल, वैवाहिक जीवन और देश में तलाक की बढ़ती दर पर जताई चिंता…
Oplus_131072
देहरादून: राजनीतिक मुद्दों के साथ सामाजिक जीवन की जिम्मेदारियों के प्रति सदैव जागरूक रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने फिर से बड़े अहम मुद्दे को उठाकर अपनी चिंता व्यक्त…. उन्होंने देहरादून के डिफेंस कॉलोनी स्थित निजी आवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया
इस दौरान उन्होंने आज कल के वैवाहिक जीवन में हो रहे अलगाव को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि गंगधारा 2.0 इन बिखेरते हुए रिश्तों की पड़ताल करेगा। वही दून विश्वविद्यालय गंगधारा 2.0 में सह आयोजक की भूमिका में रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि जहां पिछले वर्ष इस व्याख्यान माला की शुरुआत की गई थी वहीं इस कड़ी में इस बार एक दिवसीय कार्यक्रम संस्कृति विभाग के हरिद्वार रोड स्थित प्रेक्षा गृह में 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश में बढ़ते हुए तलाक दर को कम करने के लिए विशेषज्ञ प्री वेडिंग काउंसलिंग समझ और संवाद के अंतर्गत चर्चा करेंगे वही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ते हुए तलाक दर को कम करना है इस अवसर पर ऐसे पांच आदर्श युगल और परिवारों को खुशहाल परिवार समृद्धि परिवार सम्मान प्रदान किया जाएगा।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों मनोवैज्ञानिकों से प्रतिभागियों का सीधा संवाद भी होगा विधि वह अन्य क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी इस कार्यक्रम में खास तौर पर आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर प्री वेडिंग काउंसलिंग जागरूकता ही समाधान का विमोचन किया जाएगा आगे उन्होंने बताया कि इस वर्ष शिव को आंदोलन की प्रणेता स्वर्गीय गौरा देवी की स्वामी जयंती मनाई जा रही है इसके अलावा 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस भी है इसलिए गांधार का यह कार्यक्रम गौरा देवी और जनजाति दिवस को भी समर्पित रहेगा।
