राजनीतिक रण के खिलाड़ी रंजीत रावत का जांबाज हौसला… पढ़िए पूरी स्टोरी…
उम्र कोई रुकावट नहीं बनती, हौसलों ने जब ख़ुद में जनून भर लिया हो…. आज उत्तराखंड कांग्रेस के राजभवन मार्च में पूर्व विधायक रंजीत रावत ने जांबाज, आक्रामक तेवर के साथ पूरे प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई…
अपने दल को हार के दलदल से बाहर निकालने में जुटे एक नेता ने उम्र के बंधन को तोड़ प्रदर्शन के दौरान अपने आक्रामक रवैये से पुलिस अधिकारियों को भी हैरान कर दिया…
उत्तराखंड में लगातार डूबती कांग्रेस अपनी नैया के लिए कोई किनारा तलाश में जुटी है लेकिन धरतली नेतृत्व से जूझती कांग्रेस में अब भी रंजीत रावत जैसे नेताओं ने कांग्रेस में जोश की चिंगारी फूंकी हुई है ऐसे कई नेता अब कांग्रेस संगठन के खेवनहार साबित हो सकते है?