तीन आईपीएस अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति, उत्तराखंड पुलिस में रहा अहम योगदान…
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में विशेष कुशलता, कर्मठता और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए अलग पहचान रखने वाले कई वरिष्ठ IPS अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया, उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ IPS अधिकारियों जनमेजय खंडूड़ी, सेंथिल अब्दई कृष्ण राज. एस, और बरिंदरजीत सिंह के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन/अभिसूचना एवं सुरक्षा) ए.पी. अंशुमान, सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तीनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए। डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों ने उनके उत्कृष्ट योगदान, कार्यकुशलता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता की सराहना की, कहा कि उनकी कार्यशैली ने उत्तराखंड पुलिस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पुलिस महानिदेशक ने तीनों अधिकारियों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

