करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बनी चमोली डीएम संदीप तिवारी की शादी, जानिए क्यों?

सादगी सरलता और सहजता की प्रतीक बनी आईएएस संदीप तिवारी की शादी… एक वैवाहिक बंधन जिसने देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा दी, जब लाखों शादियों में करोड़ों रुपये का अनावश्यक खर्च हो रहा है तब एक आईएएस अधिकारी ने जिलाधिकारी के पद आसीन रहते सादगी और सरलता की नयी परिभाषा गढ़ दी, जो करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है….
उत्तराखंड के चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने हाल ही में हल्द्वानी की रहने वाली डॉक्टर पूजा डालाकोटी से शादी की है। उनकी शादी की खास बात यह है कि उन्होंने इसे बहुत ही सादगी से और धार्मिक मान्यताओं के साथ किया।
कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में लिया आशीर्वाद…
संदीप तिवारी और पूजा डालाकोटी ने पहले कोर्ट में शादी की और उसके बाद भगवान गोपीनाथ मंदिर में आशीर्वाद लिया। पूजा डालाकोटी का मानना है कि शादी दो परिवारों का मिलन और विचारों का मिलन है, इसलिए उनका फैसला था कि शादी मंदिर में हो…
लोगों ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी होने के बावजूद संदीप तिवारी ने अपनी शादी बड़ी ही सादगी से की। इससे पता चलता है कि उनकी सादगी उनकी सबसे बड़ी पहचान है। लोगों को उम्मीद है कि भविष्य में युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
आईएएस संदीप तिवारी शिमला, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और उत्तराखंड में सरकारी सेवा में 6 साल का अनुभव रखते हैं। वह पहले एसडीएम और नैनीताल में सीडीओ और एमडी कुमाऊं मंडल रह चुके हैं और वर्तमान में चमोली के जिला अधिकारी हैं।
आईएएस संदीप तिवारी और पूजा डालाकोटी की शादी 28 अप्रैल को हुई थी। संदीप तिवारी ने बताया कि उन्होंने धार्मिक मान्यताओं के साथ शादी करने का फैसला लिया, जिस पर उनकी धर्मपत्नी की भी सहमति थी।
