December 6, 2025

अभ्यार्थियों को बनाया ढाल, सीएम पुष्कर सिंह धामी के ख़िलाफ़ हुआ षड्यंत्र,अधिवक्ता अरुण भदौरिया सहित कई ने दायर की मानवाधिकार आयोग में याचिका…

0

हरिद्वार निवासी एडवोकेट अरुण भदोरिया एडवोकेट कमल भदोरिया, एडवोकेट सुमेधा भदोरिया पत्नी अनिरुद्ध प्रताप सिंह और LLB में अध्यनरत चेतन भदौरिया द्वारा राज्य मानवाधिकार आयोग में उत्तराखंड शासन मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव गृह के विरुद्ध एक याचिका दायर की गयी जिसमें याचिकाकर्ताओं द्वारा लिखित में जानकारी दी गई कि हाल ही में यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित कराई गयी पटवारी परीक्षा को बिना किसी आधार व बिना किसी अधिकारियों के संलिपिता के ही राज्य के कुछ लोगों द्वारा मामले को तूल देकर पूरे देश में तहलका मचाया गया।

उत्तराखंड के कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जिनकी ईमानदारी कार्यप्रणाली की बातें एडवोकेट अरुण भदोरिया को हाल ही में मुंबई के एक प्रोग्राम में सुनने को मिली, वहां की सुनी हुई बातों से अपने को दिल से गदगद महसूस होने  और ईमानदार अधिकारियों की चर्चा मंच से सुने जाने को जिक्र भी मानवाधिकार आयोग में दी याचिका में भी किया।

उत्तराखंड में बतौर डीआईजी सेवाएं दे चुके गणेश सिंह मार्तोलिया वर्तमान यूकेएसएससी अध्यक्ष जिनका पुलिस  कार्यकाल अपनी ईमानदारी और कर्मठ कार्यशैली के लिएजाना जाता है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी मेहनत और कर्मठता से लगातार मुख्यमंत्री बने हुए हैं और लंबे समय तक मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड पुष्कर सिंह धामी का बताया है यह भी जानकारी दी गई कि जब भी कोई व्यक्ति विकास करता है तो उसके आसपास नेगेटिव एनर्जी वाले लोग इकट्ठा हो जाते हैं जिसका नतीजा पटवारी की परीक्षा पेपर लीक का आरोप लगाए जाने का कुछ लोगों का परिणाम बताया है याचिका में यह भी जानकारी दी गई कि खालिद नाम का व्यक्ति जो सुल्तानपुर लक्सर जिला हरिद्वार का निवासी है उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया गिरफ्तार किया गया, जेल भेजा गया और इस सारी प्रक्रिया में कहीं भी शासन और यूके एसएसएससी जो आयोग है किसी भी कर्मचारी का कोई भी संलिप्त नहीं आई ,साथ ही मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा एक SIT का गठन  ईमानदार अधिकारियों के नेतृत्व में है और साथ ही सीबीआई से इस प्रकरण के जांच कराए जाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने संस्तुति कर दी है इसके बावजूद उत्तराखंड राज्य के सीधे-साधे भोले भाले युवाओं को इस मामले में तूल देने के लिए भड़काया गया और उन युवाओं को किसी भी नेता व सहयोगियों द्वारा सच्चाई से अवगत नहीं कराया गया।

जेल में बंद आरोपी खालिद जिसके द्वारा उसकी स्कूल की दीवार कूदकर अंदर आना यह जानकारी तक भी उन युवाओं और आंदोलनकारी को किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा नहीं दी गई नतीजा एक विशाल आंदोलन का रूप देने में सहयोग किया गया। सच्चाई तो यह है कि मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष गणेश सिंह मार्तोलिया को निशाना बनाकर उत्तराखंड राज्य में माहौल को खराब करने के लिए कुछ गैर जिम्मेदार राज्य में व्यक्ति हैं जिनकी मनसा तो पूरी नहीं हुई लेकिन उनके द्वारा एक ईमानदार अधिकारियों की छवि को गिराकर उत्तराखंड राज्य के मानवो के अधिकारों का जानबूझकर उल्लंघन किया गया है याचिका में याचिका करता गण ने मांग की है कि मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार व प्रमुख सचिव गृह पटवारी परीक्षा को लेकर आंदोलन करने वाले नेताओं के मोबाइल नंबर की जांच परीक्षा की तिथि से वर्तमान तक कराई जाए ताकि स्पष्ट हो सके कि राज्य के सीधे-साधे भोले भाले युवाओं को किस-किस जिम्मेदार व्यक्तियों के द्वारा बहलाया व भड़काया गया साथ ही अधिकारी व का शासन के कर्मचारी किसी का भी कोई संलिप्त ना होने के बावजूद किसी गैर जिम्मेदारान व्यक्ति के द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मार्तोलिया को इस संबंध में टारगेट किए जाने का षड्यंत्र साजिश रची गई और उक्त साजिश व षड्यंत्र के सभी षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने के आदेश की मांग राज्य मानवाधिकार आयोग से की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed