हरिद्वार के प्रसिद्ध मातृछाया मेडिकल सेंटर में सीपीआर कार्यशाला का आयोजन…
आज मेदांता हॉस्पिटल की टीम द्वारा मातृछाया मेडिकल सेंटर हरिद्वार में कार्डियक अरेस्ट से बचने में मदद करने वाली सीपीआर (BLS) कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में 5O से अधिक लोगों नर्सिंग स्टाफ , पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्टाफ टीम को हृदय घात की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा देने की प्रक्रिया सिखायी गयी। मेदांता हॉस्पिटल समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशालाओं को आयोजित करता है किसी भी मरीज या घायल व्यक्ति को सांस न ले पाने की स्थिति में सीपीआर दिया जाता है। ऐसे में जान बचाने के लिए सीपीआर एक जरूरी प्रक्रिया है। सीपीआर का पूरा नाम “कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन” (Cardiopulmonary resuscitation) है।
कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ अंजुल श्रीमाली (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ मातृछाया मेडिकल सेंटर), हरिद्वार, रोहन शर्मा (ट्रेनर सीपीआर), नितिन शर्मा (मार्केटिंग मैनेजर) मेदांता हॉस्पिटल का विशेष योगदान रहा
।



