December 6, 2025

अपराध नियंत्रण, तत्काल खुलासा, ऊधमसिंहनगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में महिला की हत्या का हुआ तत्काल खुलासा…

0

जनपद ऊधमसिंहनगर में आपराधिक घटनाओं को लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा सजगता और तत्परता के साथ मामलों का तत्काल खुलासा किया जा रहा है… बीते 1 नवंबर 2025 की रात कोतवाली खटीमा क्षेत्र के सब्जी मंडी के पीछे, रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में एक पीले रंग के कट्टे में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। जांच में शव की पहचान सुनीता पत्नी आनंद, निवासी पकडिया, थाना झनकईया, जनपद ऊधमसिंहनगर (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई। मृतका के पिता की तहरीर पर थाना खटीमा में मु0अ0सं0 313/2025, धारा 103(1) एवं 238(बी) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर मामले के तत्काल खुलासे के आदेश दिए

गठित पुलिस टीमों ने आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ,कर लगभग 400 से अधिक CCTV फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण, तथा मुखबिर सूचना को मिलाकर घटनाक्रम को जोड़ा। फुटेज में मृतका को एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया। मुखबिर से सूचना मिली कि 30 अक्टूबर 2025 को एक ठेकेदार उदयवीर शर्मा उसे अपने साथ बाइक पर ले गया था और अगले ही दिन उसने अपना किराए का कमरा खाली कर दिया।

अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी

साक्ष्यों के आधार पर उदयवीर शर्मा पुत्र खीमचंद शर्मा, निवासी ग्राम ढाकर, थाना खुर्जा, जिला बुलन्दशहर (उम्र 59 वर्ष) को 9 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया— 30 अक्टूबर की शाम मृतका उसे रास्ते में मिली और आग्रह करने पर वह उसे अपनी बाइक पर बैठाकर होटल बेस्ट व्यू के पास स्थित अपने किराए के कमरे पर ले गया। अत्यधिक शराब की दुर्गंध आने पर उसने संबंध बनाने से मना किया। मृतका द्वारा पैसे मांगने, कपड़े फाड़ने और झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देने पर उसने मुंह व नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी।

अपनी आगामी पारिवारिक प्रतिष्ठा (बेटी की शादी 22.11.2025) खराब होने के डर से उसने अपनी महिला मित्र और एक अन्य परिचित की मदद से शव को पीले कट्टे में भर 31 अक्टूबर की दोपहर को रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में छुपा दिया।

बरामदगी

अभियुक्त की निशानदेही पर निम्नलिखित साक्ष्य बरामद–

  1. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
  2. अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने गए कपड़े
  3. शव से बरामद पर्दे, जिनकी फोटो अभियुक्त के मोबाइल में मिली (कब्जे पुलिस किया गया)

पुलिस टीम

कोतवाली खटीमा एवं थाना झनकईया टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र शाह
  2. प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र गौरव
  3. व0उ0नि0 ललित रावल
  4. उ0नि0 अशोक काण्डपाल
  5. उ0नि0 ललित बिष्ट
  6. उ0नि0 विकास कुमार
  7. उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह
  8. उ0नि0 पंकज सिंह महर
  9. का0 नवीन खोलिया
  10. का0 कमल पाल
  11. का0 दीपक कुमार
  12. का0 रमेश जीना
  13. का0 साकिर अली
  14. का0 ललित वर्मा
  15. म0का0 सुनीता
  16. म0का0 पूजा
    एसओजी टीम
  17. हे0का0 रविन्द्र बिष्ट
  18. का0 पंकज बिनवाल
  19. का0 नीरज शुक्ला
  20. का0 राजेन्द्र कश्यप
  21. का0 भूपेन्द्र आर्या
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed