मानवीय गुण, जिम्मेदार अधिकारी, नैनीताल एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मुठभेड़ में घायल सिपाही के लिए खुद निभाई डॉक्टर की जिम्मेदारी…
नैनीताल: जिन हाथों ने अपराधियों के साथ मुठभेड़ में गोलियां चलानी सीखी है वो हाथ आईसीयू में बतौर डॉक्टर जिम्मेदारी का हाथ भी बढ़ाकर चिकित्सा भी दे सकते है…इन्हीं शब्दों को चरितार्थ करते हुए नैनीताल के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अपने सिपाही की गंभीर हालात को देखते हुए तत्काल डॉक्टर की भूमिका निभाने में परहेज नहीं किया…
नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के खन्स्यु क्षेत्र में शनिवार देर शाम दबिश देने गई उत्तराखंड एसटीएफ टीम पर तस्करों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस हमले में एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मोर्तोलिया और एक स्थानीय व्यक्ति शिव सिंह घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वन्य जीव और नशा तस्करी के मामलों में कार्रवाई करने गई टीम पर हमला हुआ, लेकिन तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मुठभेड़ में पुलिस और स्थानीय लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता बनी हुई है।
डॉक्टर मंजूनाथ टीसी MBBS कर चुके है और देश के कई बड़े अस्पतालों में काम कर चुके हैं। इसी के तहत मंजूनाथ टीसी ने ICU में जाकर घायल जवान का इलाज किया।
