पत्रकारों की समस्या के प्रति संवेदनशील सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, मुद्दों के समाधान पर लगातार सक्रिय…
Oplus_131072
हल्द्वानी: समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेशभर में पहचान रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी व उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक, बंशीधर तिवारी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान हल्द्वानी पहुँचे, जहाँ उन्होंने सूचना विभाग जा कर शहर के सभी पत्रकारों से तमाम मुद्दों को लेकर संवाद किया, वही सूचना महानिदेशक, बंशीधर तिवारी ने कहा कि वे पत्रकारों से संवाद स्थापित करने के लिए हल्द्वानी में अब महीने में एक बार सूचना विभाग के कार्यालय आया करेंगे । वही डीजी सूचना ने बताया कि अब से उत्तराखंड के पत्रकार कल्याण कोष की राशि को 5 करोड़ से बड़ा कर 10 करोड़ कर दिया है वही उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से पत्रकारों की तमाम समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया । तो वही उन्होनें पत्रकारों की मान्यता की नियमावली में संशोधन का भी आश्वासन दिया।
