December 23, 2024

धर्म नगरी में ये कैसी आपा धापी, आपराधिक रिकॉर्ड के साथ संतो की उपाधि…

0

धर्म, कर्म के पुण्य विधान मार्ग को अपराधी रिकॉर्ड धारी अगर अपना जीवन दान समझने लगें तो समझिए धर्म आस्था के आधार स्तम्भ संगठित अपराध की दुनिया को खाद पानी दे रहे है हरिद्वार की पुण्य धरा से विश्व के कोने-कोने तक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार व करोड़ों धर्म अनुयायियों का मार्गदर्शन होता था परंतु कुछ समय से आपराधिक गतिविधियों में तथाकथित साधु संतों का प्रवेश और उसके ऊपर दीक्षा के कार्यक्रम ऐसे सभी कृत्य पूरे समाज को संशय में डाल रहे हैं….

भक्ति मार्ग की शक्ति का अनुसरण अब अपने संगठित अपराध को बचाने व आगे के रास्ते को सरल करने के लिए किया जाने लगा ऐसे कई मामले उजागर हो रहे है… धर्म नगरी की तपस्या मानव जाति के कल्याण के लिए बनी थी लेकिन आये दिन बाबा चेलों की कहानी पैसा और बदजुबानी, अपराधियों को शरण जैसे कई कारनामे पूरे अध्यात्म जगत को कलंकित कर रहें है…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed