विख्यात न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल ने शुरू किया “गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी” हॉस्पिटल…

Oplus_131072
देश के नामी न्यूरो सर्जनों में गिने जाने वाले डॉ महेश कुड़ियाल ने उत्तराखंड को जीवन रक्षक, गुणवत्तापरक और भरोसेमंद चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। अब तक सीएमआई हॉस्पिटल से उत्तर भारत के करीब पंद्रह हजार से अधिक जटिल से जटिल न्यूरो पेशेंट को नया जीवन देने वाले डॉक्टर महेश कुड़ियाल ने आईएसबीटी और रिस्पना के बीच हरिद्वार रोड़ पर कारगी चौक के पास अति आधुनिक सुविधायुक्त “गैलेक्सी सुपर स्पेशलिटी” नाम से हॉस्पिटल की शुरुआत की है
इस हॉस्पिटल जहां ठेठ गढ़वाल-कुमाऊं के न्यूरो मरीजों को जीवनदान मिलेगा वहीं एनसीआर दिल्ली से लेकर यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तर भारत के मरीजों के इलाज में मील का पत्थर साबित होगा। यहां न्यूरो के अलावा स्त्री रोग, बाल रोग समेत अन्य सभी जटिल बीमारियों का इलाज अपने अपने क्षेत्र के नामी चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा भरोसेमंद और गुणवत्ता के साथ होगा।
