धर्मनगरी हरिद्वार में सामूहिक स्वच्छता अभियान की शुरूआत करने जा रहे डीएम मयूर दीक्षित और वीसी अंशुल सिंह…

Oplus_0
हरिद्वार: सामूहिक प्रयासों के साथ धर्म नगरी को साफ स्वच्छ बनाने के लिए डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित और एचआरडीए वीसी अंशुल सिंह ने कमर कस ली है कावड़ मेले के बाद फैले कूड़े को हटाने के लिए हरिद्वार के गंगा घाटों पर महा सफाई अभियान की शुरुआत होने जा रही है…
डीएम मयूर दीक्षित और एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने की सभी नागरिकों, व्यापारियों, संतों, दुकानदारों, स्वयंसेवी संगठनों और छात्रों से 26 जुलाई को घाटों स्वच्छता अभियान में सेवा करने की अपील की है और कहा कि अपने-अपने नजदीकी घाट या सार्वजनिक स्थल पर कल शनिवार, 26 जुलाई को सुबह 7:30 से 9:00 बजे तक सफाई अभियान में में अपनी सेवा सुनिश्चित करने की अपील की है।

