September 5, 2025

आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल की सख्ती का असर, हरिद्वार में पकड़ी नकली शराब… 

0

Oplus_131072

उत्तराखंड आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल के नेतृत्व में नकली शराब के कारोबार पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए पूरा आबकारी विभाग प्रतिबद्धता से काम करता दिखाई पड़ रहा है इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने हरिद्वार में बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया….

मुखबिर तंत्र से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल के निर्देशानुसार अवैध शराब के संचालन पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 30 दिसंबर 2024 को प्रभा शंकर मिश्रा, उप आबकारी आयुक्त, के नेतृत्व में एक विशेष निरीक्षण दल का गठन किया गया।

उक्त निरीक्षण दल ने जनपद हरिद्वार के शाहपुर शीतला खेड़ा स्थित एक देशी मदिरा दुकान पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक अभिलेखों के अनुसार, उक्त दुकान की अनुज्ञापी श्रीमती कनिका कर्णवाल है, परंतु प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ है कि इस दुकान के संचालन एवं अवैध तरीके से कार्य करने के पीछे वास्तविक रूप से जोगिंदर लंगड़ा नामक व्यक्ति सक्रिय रूप से संलिप्त है।

निरीक्षण के दौरान दुकान परिसर में भारी मात्रा में नकली मिलावटी मदिरा से भरे पव्वे, खाली कांच की बोतलें, ढक्कन एवं होलोग्राम आदि बरामद किए गए। प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि वहाँ लंबे समय से नकली मदिरा का निर्माण एवं भंडारण किया जा रहा था, जो आबकारी नियमों के साथ-साथ जनसुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यत गंभीर अपराध है।

 प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में संचालित इस कार्रवाई में प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक (क्षेत्र 3 ऋषिकेश), ने विशेष रूप से उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उन्होंने अत्यंत सजगता एवं तत्परता से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अवैध मदिरा निर्माण-विक्रय को रोकने में सक्रिय योगदान दिया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती प्रेरणा बिष्ट की त्वरित कार्रवाई और सटीक निर्णय क्षमता के चलते अवैध गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण सभव हो पाया।

आबकारी आयुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि नकली एवं अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु निरंतर सघन निरीक्षण किया जाए, ताकि अवैध मदिरा से जनसुरक्षा को होने वाले खतरे को समय रहते रोका जा सके। साथ ही चेतावनी दी गई है कि जिन अधिकारियों या कर्मचारियों की लापरवाही अथवा संलिप्तता है, उनके विरुद्ध न केवल त्वरित बल्कि कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

उक्त दल में दर्शन सिंह, आबकारी निरीक्षक (सेक्टर 1 देहरादून) एवं मानवेन्द्र सिंह पंवार, आबकारी निरीक्षक (मुख्यालय) भी सम्मिलित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *