December 23, 2024

पर्यावरण सेमिनार आयोजन का केंद्र बनकर उभरा ग्रफिक एरा ग्रुप, अब प्रदूषण से निपटने पर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन, पढ़िए पूरी खबर…

0

Oplus_131072

पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता अभियान सहित कई अहम विषयों पर सम्मेलन आयोजित करने ग्रफिक एरा ग्रुप इंस्टिट्यूट्स लगातार सक्रिय योगदान देता आया है इसी कड़ी कैम्पस में दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिक कल से पर्यावरण प्रदूषण कम करने की ज्वलंत चुनौती से निपटने की नई तकनीकों पर चर्चा करेंगे। इसके लिए आईसी इंजन्स, प्रोपल्शन एण्ड कम्बश्चन विषय पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अतंर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने पत्रकारों को बताया कि इस सम्मेलन में भारतीय अंतरिक्ष विभाग के सचिव व इसरो के अध्यक्ष डा. एस. सोमनाथ और मिसाइल वैज्ञानिक, नीति आयोग के सदस्य व ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. वी. के. सारस्वत भी शामिल होंगे। सम्मेलन में दस्तूर एनर्जी के सीइओ व मैनेजिंग डायरेक्टर अटानू मुखर्जी, कम्बश्धन इंस्टीट्यूट इण्डियन सेक्शन के सचिव पी. के. पाण्डेय के साथ ही देश-विदेश के अनेक शीर्ष वैज्ञानिक शामिल होंगे।

डा. कमल घनशाला ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जैव इंधन के उत्पादन व उपयोग, हाइब्रिड इलैक्ट्रिक व्हिकल, सॉफ्टवेयर कन्ट्रोल इंजन, मेथनॉल उत्पादन व उपयोग, हाइड्रोजन से चलने वाले आईसी इंजन, गैस टरर्बाइन, आईसी इंजन के लिए ऑप्टिकल डायग्नोस्टिक और रॉकेट इंजन, स्प्रे कम्बश्धन, सुपर सोनिक कम्बश्धन जैसे विषयों पर वैज्ञानिक चर्चा करेंगे। सम्मेलन में देश विदेश के वैज्ञानिक इन विषयों पर 110 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन में यूनाइटेड नेशन्स के डा. उगर ग्यूवेन, सिंगापुर के प्रो. जियांग ह्वांगवी, ताईवान के प्रो. मिंग सुन यू, नीदरलैण्डस के डा. प्रखर जिन्दल, आयरलैण्ड के डा. आशीष वशिष्ठ, शिकागो के डा. शांतनु चौधरी, यूएस के डा. नारायणस्वामी वेंकटेश्वरन भी भाग लेंगे। ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कंर्वेशन सेंटर में आयोजित इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन नौ नवम्बर को वैज्ञानिक आर्टिफिशियल इण्टैलिजेंस फॉर इनसाइटफुल इंटीग्रेशन ऑफ कम्बश्चन मॉडलिंग एंड एक्सपेरिमेंट, एनर्जी सोल्यूशन्स विद न्यू मैथड्स फोर एनर्जी रैनेसा इन कम्बश्चन पर चर्चा करेंगे। 10 नवम्बर को एक्सटेंशन एण्ड फ्लेमेबिलिटी लिमिट ऑफ एमोनिया, हाइड्रोजन ब्लैंड और 11 को ग्रीन प्रोपल्शन व डिटोनेशन वेव आपरेशंस विषय पर विशेष सत्र होंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने कम्बश्चन इंस्टीट्यूट इण्डियन सेक्शन के सहयोग से किया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed