आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल का डंडा सख़्त, अधिकारियों की लगायी ड्यूटी…

विशेष समय का विशेष महत्व और उसके लिए सही कार्ययोजना…. इस नववर्ष पर उत्तराखंड आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल की तैयारी कुछ ऐसे ही शब्दों की सार्थकता गढ़ रही है, नववर्ष 2025 से पूर्व राज्य में पूरे महकमे को दिशा निर्देश जारी कर कई अधिकारियों की तैनाती भी कर दी…
किसी अप्रिय स्थिति से बचने और माहौल की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल के दिशा निर्देश नववर्ष 2025 की तैयारियों में शासन की चुस्त दुरस्ती का परिणाम है जिसकों लेकर उत्तराखंड का पूरा आबकारी विभाग मुस्तैद दिखाई पड़ है।
पढ़िए पूरा आदेश…..
कार्यालय ज्ञाप
विदित है कि नव वर्ष के अवसर पर राज्य के विभिन्न बारों में सामान्य दिनों की तुलना में पर्यटकों की अधिक संख्या होतीA bn है। इस दौरान अनियमितताओं की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में विभागीय सतर्कता और निरीक्षण
की आवश्यकता अत्याधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उपरोक्त संदर्भ में, निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यक्तिगत रूप से जनपद देहरादून में बार
अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए- 1. लाइसेंस में अनुमोदित ब्रांड के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की तरकरी की, नकली या अवैध शराब की बिक्री पर रोक ।
- लाइसेंस शर्तों का अनुपालन।
- निर्धारित समय सीमा के बाद संचालन।
- अधिकतम अनुमत वानता से अधिक लोगों का प्रवेश।
- बिना पूर्व अनुमति विशेष आयोजनों का संचालन।
- नाबालिगों को शराब परोसने या प्रवेश की सख्ती से रोकथाम।
. सुरक्षा और स्वच्छता मानकों का पालन।
7 उपरोक्त के दृष्टिगत निम्नानुसार अधिकारियों की उनके नाम के सम्मुख अंकित जनपदों में दिनांक 02.01.2025
तक ड्यूटी लगाई जाती है:-
क्र०सं० अधिकारी का नाम व पदनाम
श्री बी०एस० चौहान अपर आबकारी आयुक्त।
देहरादून।
श्री के.के. कांडपाल, संयुक्त आयुक्त, आबकारी।
नैनीताल व अल्मोड़ा।
श्री प्रदीप कुमार, उप आबकारी आयुक्त, परिक्षेत्र देहरादून / हरिद्वार
हरिद्वार।
श्री विवेक सोनकिया, उप आबकारी आयुक्त, परिक्षेत्र नैनीताल / ऊधमसिंहनगर
जनपद का नाम
ऊधमसिंहनगर।
श्री देवेन्द्र गिरी गोस्वामी, सहायक आबकारी आयुक्त, मण्डलीय प्रवर्तन दल। अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्तानुसार अधिकारीगण सम्बन्धित जनपदों में उपस्थित रह कर नियमित चैकिंग
टिहरी गढ़वाल।
करायेंगे तथा रात्रि में 02.00 बजे तक स्वयं क्षेत्र में उपस्थित होकर चैंकिंग कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे तथा प्रत्येक घण्टे की लाईव लोकेशन एवं किये गये कार्यों की सूचना अद्योहस्ताक्षरी के मोबाईल पर अनिवार्यतः प्रेषित करेंगे, जिससे कि नव वर्ष के अवसर पर राज्य में शांति, सुरक्षा और अनुशासन व्यवस्थित रहे व अवैध मदिरा पर भी अंकुश लगाया जा सके। किसी भी प्रकार की शिथिलता हेतु उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। यह भी निर्देशित किया जाता है कि जिन अधिकारियों / कर्मचारियों को वर्दी अनुमन्य है, वह अनिवार्य रूप से वर्दी में रहेंगे।
(हरि चन्द्र सेमवाल) आबकारी आयुक्त, उत्तराखण्ड।
