शिवभक्तों के प्रति पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत का समर्पित सेवा भाव, अपने कार्यकाल में भी कावड़ियों की सेवा में रहे थे तत्तपर…

Oplus_0
हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का शिवभक्तों के प्रति अपार श्रद्धा, प्रेम औऱ समर्पण भाव जो उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में हुआ करता था वो आज भी जारी है विशेष आयोजन और विशेष श्रद्धा भाव की झलक आज फिर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत के क्रियाकलापों में देखने को मिली…
धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और उन्हें फल वितरित किए। इस दौरान चारों ओर हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांवड़ यात्रा उत्तर भारत की आस्था और संस्कृति का अद्वितीय पर्व है, जिसमें शिव भक्त कठिन तप और श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि इन श्रद्धालुओं की सेवा कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और यह एक पुण्य कार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और प्रशासन कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस सेवा भाव से पूर्व मुख्यमंत्री ने न केवल एक जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई बल्कि श्रद्धा और समर्पण का संदेश भी दिया। उनके इस प्रयास की स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने सराहना की।