पहाड़ की संस्कृति, सभ्यता को समर्पित पूर्व विधायक रंजीत रावत के होली मिलन कार्यक्रम, हजारों लोग हो रहे शामिल, जानिए पूरी ख़बर…
पहाड़ हमारा, त्यौहार हमारे, संस्कृति, सभ्यता एवं परंपराओं के संरक्षक, संवर्धन कर्ता हम ख़ुद है राजनीतिक गलियारों में जहां नेता मान, मर्यादा, संस्कृति भूलकर सिर्फ टीका टिप्पणी में लगे है वहीं उत्तराखंड कुमाऊं के नेता पूर्व विधायक रंजीत रावत द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रमों की कई वर्षों पुरानी श्रृंखला पहाड़ की सभ्यता, संस्कृति के अनुरूप प्रत्येक घर से लगातार जुड़ी हुई है।
होली मिलन में सभ्यता एवं परंपरा पहाड़ की अनूठी पहचान है .. कुमाऊं की संस्कृति के प्रति समर्पित भाव के साथ पूर्व विधायक रंजीत रावत के होली मिलन का कार्यक्रम पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणा बनकर उभरा है ..रंजीत रावत कुमाऊं के पहले ऐसे नेता है जो लगातार कईं वर्षों से इतने बड़े स्तर पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करते आ रहें है.. कई दिनों तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में भोजन, रात्रि विश्राम से लेकर विभिन्न जगहों पर आयोजन में सल्ट, रामनगर की जनता हज़ारों की संख्या में भाग ले रही है.. पहाड़ की सभ्यता, संस्कृति के अनुरूप होली मिलन के इस कार्यक्रम की पूरे उत्तराखंड में चर्चा है…


