December 6, 2025

एक करोड़ का गांजा बरामद, एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सख्ती नशा तस्करों का नामों निशान मिटाकर मानेगी, जानिए पूरा मामला….

0

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” की मुहिम को उधमसिंहनगर पुलिस एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पूरी तत्प्रता के साथ पूरा करने जुटी है पुलिस की दिन, रात बढ़ती पेट्रोलिंग और व्यापक निगरानी से अब तक कई नशा तस्कर जेल की सलाखों के पीछे जा चुके है इसी दिशा बढ़ते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर एक करोड़ से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया…

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं डीजीपी दीपम सेठ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के क्रम में नशे के अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गये है जिस क्रम में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा सभी थानाध्यक्षों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पुलभट्टा एवं STF कुमाउं यूनिट रूद्रपुर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 10/11-04-2025 की देर रात्रि को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुरखीरी उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 434.748 किलोग्राम गांजा को कैन्टर से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में पकडे गए अभियुक्त ने बताया कि यह गांजा मै सुरेश गुप्ता के कहने पर ऊधमसिंहनगर बेचने जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त व अपराध के दुष्प्रेरण में संलिप्त अभि० के विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर FIR नं0 52/2025 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त को रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तः-

राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुरखीरी

वांछित अभियुक्तः-

सुरेश गुप्ता 

बरामदगी:-

1-434.748 किलोग्राम गांजा

2- वाहन कैन्टर संख्या UK06CB4534

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

STF टीम कूमाउ यूनिट रूद्रपुर टीम-

1- एस०टी०एफ० प्रभारी निरीक्षक एम०पी० सिह

2- उ0नि0श्री के०जी० मठपाल,

3- उ0नि0 श्री बृजभूषण गुररानी,

4- हे0कानि0 गोविन्द सिह,

5- हे0कानि० जगपाल सिह,

6- कानि0 मोहित वर्मा,

7- हे0कानि० रविन्द्र बिष्ट,

8- कानि० गुरुवन्त सिह

थाना पुलभट्टा पुलिस टीम

1-थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा

2-उ0नि0 पंकज कुमार

3-अ०3०नि०प्रताप सुयाल

4-का0 दीपक बिष्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed