जॉब प्लेसमेंट में नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में मनाया गया भव्य स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम…
Oplus_131072
देहरादून: दुनियाभर में तकनीकी शिक्षा और नवाचार को लेकर प्रसिद्ध देहरादून की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में भव्य स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष, शिक्षाविद डॉ कमल घनशाला ने तिरंगा फहराया और छात्रों को संबोधित किया…
इस मौके पर डॉ कमल घनशाला ने हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया को भारत की ताकत और तकनीकी प्रगति का एहसास करा दिया… जय जवान, जय किसान के नारे को सार्थक करने के लिए अब कम आय वाले किसानों के बच्चों को भी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि ग्राफिक एरा ने हाल ही में अमेजॉन जैसी वैश्विक कंपनी में 30 छात्रों को प्लेसमेंट दिलाकर एक नया कीर्तिमान रचा है। इस अवसर पर शानदार प्रदर्शन के लिए एनसीसी कैडेट्स को एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार भी प्रदान किये गए।


