कांवड़ मेले के बाद स्वच्छता अभियान में जुटा हरिद्वार प्रशासन, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल, एचआरडीए वीसी अंशुल सिंह ने संभाला मोर्चा…
सामूहिक प्रयास के साथ हरिद्वार को साफ स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और एचआरडीए पूरी प्रतिबद्धता के साथ संकल्प किये हुए है जिसके परिणाम आज जनपद हरिद्वार में देखने को भी मिले… ख़ुद डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल और एचआरडीए वीसी अंशुल सिंह ने कई विभागों के साथ आज सुबह से ही ग्राउंड जीरो पर स्वच्छता अभियान का मोर्चा संभाला…
हरिद्वार में हाल ही में संपन्न हुए कावड़ मेले के बाद हजारों मीट्रिक टन कूड़ा गंगा घाट पर कावड़ पटरियों पर फैला हुआ है हालांकि जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख गंगा घाटों से काफी कूड़ा उठाया गया है मगर जो कूड़ा बचा हुआ है ऐसा हजारों मीट्रिक टन कूड़े को साफ करने के लिए अब जिला प्रशासन ने महा सफाई अभियान शुरू किया, आज इस अभियान को गंगा घाटों पर, कावड़ पटरी पर पार्किंग क्षेत्र में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ,एचआरडीएफ उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार समेत विभिन्न विभागों के प्रमुखों के नेतृत्व में शुरू किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने सीसीआर के पास से इस अभियान को शुरू किया और गंगा घाटों तक इस अभियान को चलाया गया, जिलाधिकारी और एसएसपी ने इस अभियान के सफल होने पर इसे हर माह के एक दिन करने का विश्वास दिलाया है साथ ही सभी से एक दिन इस कार्य के लिए देने का आह्वान भी किया है।
